तेज हवा के कारण हवाईअड्डे पर उरवरसिरौतेला की उडी ड्रेस होना पड़ा सरमिन्दा

नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की अदाओं और फैशन सेंस की दुनिया दीवानी है. टॉप टू बॉटम डीवा की तरह हमेशा तैयार रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी कई बार वार्डरोब मालफंक्शन का भी शिकार हो चुकी हैं. एक बार फिर एयरपोर्ट पर वे ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.
दरअसल, एयरपोर्ट पर उर्वशी रौतेला ( को स्पॉट किया गया. उर्वशी ने ग्रे कलर की ड्रेस कैरी की थी. साथ ही उन्होंने ट्रांसपेरेंट हील्स कैरी की हैं. वे कार से उतरकर जैसे ही एयरपोर्ट में अंदर जाने के लिए बढ़ीं, वैसे ही तेज हवाओं से उनकी ड्रेस उड़ गई, लेकिन एक्ट्रेस ने इस ऊप्स मोमेंट को बड़े आराम से हैंडल किया और हाथ लगाकर अपनी ड्रेस को नीचे किया.
इससे साफ होता है कि उर्वशी रौतेलाएक अच्छी मॉडल हैं और वे अपने स्टेज प्रेसेंस की वजह से ऐसे ऊप्स मोमेंट को आसानी से हैंडल कर लेती हैं. इस तस्वीरों में उर्वशी ने ग्रे स्कर्ट, क्रॉप टॉप और क्रॉप कोट कैरी किया है. उर्वशी का ये लुक फॉर्मल कम कैजुअल लग रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी को आखिरी बार फिल्म ‘वर्जिन भानुप्रिया’ में देखा गया था. इसके साथ ही उनका गुरु रंधावा के साथ भी नया गाना भी आज रिलीज हुआ है. उर्वशी रौतेला (ने बॉलीवुड में कई फिल्मों, आइटम नंबर्स और म्यूजिक एल्बम्स में काम किया है. जल्द ही एक्ट्रेस रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं.
Z