लखनऊ
तेज रफ्तार मिक्सर डंपर ने ली युवक की जान, गुस्साये परिजनों ने लखनऊ-कानपुर रोड किया जाम
सरोजनीनगर । बिजनौर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर करीब एक बजे बिजनौर चौराहे से स्कूटर इंडिया जाने वाले रोड पर मुड़ रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार मिक्सर डंपर ने 30 वर्षीय युवक की जान ले ली ।
थाना बिजनौर के नूर नगर भदरसा निवासी मृतक पवन कुमार गौतम पुत्र दुर्बल कुमार इ रिक्शा बैटरी चलाता था । जो चौराहे पर ई-रिक्शा खड़ी कर दूसरी तरफ जा रहा था । तभी इसी दौरान अचानक मिक्सर डंपर संख्या यूपी 32 सीएन 9260 लापरवाही से मोड़ते हुए युवक पवन कुमार गौतम के ऊपर चढ़ाते हुए स्कूटर इंडिया की ओर भाग निकला । घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस व क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से गंभीर हालत में युवक को सरोजनी नगर के गौरी स्थित बजरंग हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसकी स्थिति नाजुक होते देख उन्होंने लेने से मना कर दिया । हॉस्पिटल से चंद्र कदम आते ही युवक की मौत हो गई । मृतक युवक की विवाहिता व उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे एक पुत्री और 2 पुत्र है। थाना प्रभारी बिजनौर इंस्पेक्टर राजकुमार ने मुताबिक डंपर व उसके चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
गुस्साए परिजनों ने कानपुर रोड के स्कूटर्स इंडिया चौराहे पर लगाया जाम
थाना बिजनौर के नूर नगर भदरसा निवासी पवन कुमार 32 वर्ष की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने स्कूटर्स इंडिया चौराहा स्थित कानपुर रोड पर शव रखकर जाम प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर कानपुर रोड पर जाम कर प्रदर्शन किया ।जो काफी देर तक चला। इस दौरान कानपुर रोड पर बहुत लंबा जाम लग गया । जाम की सूचना पर पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसीपी पंकज कुमार ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर लिखित आश्वासन देकर जाम खत्म करवाया । कानपुर रोड पर लगी जाम को भारी संख्या में पुलिस बल जाम खुलवाने मशक्कत करती नजर आयी।इस दौरान पुलिस के आला अफसरों के आश्वासन पर मृतक के परिजन शांत हुए और पुलिस मृतक युवक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।