main slideप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

तेजस्वी पर नीतीश कुमार के तीखे तेवर देख राबड़ी देवी ने याद दिलाया ‘लालू के साथ वाला सियासी सफर

पटना बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक दिन पहले विधानसभा में खूब हंगामा देखने को मिला. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निजी हमले किए थे. जिसके बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को करारा जवाब दिया. तेजस्वी पर नीतीश कुमार के तीखे तेवर देखकर राबड़ी देवी सामने आईं हैं. शनिवार को राबड़ी देवी ने पलटवार किया। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी ने शनिवार को ट्वीट करके सीएम नीतीश कुमार के डिप्टी सीएम बनाने के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लालू यादव के साथ गुजारे सियासी सफर की याद भी दिलाई. दरअसल, तेजस्वी यादव को बिहार का डिप्टी सीएम बनाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में बयान दिया था. उनके बयान के बाद बाद बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने ट्वीट करके अपनी बातों को सामने रखा है। दरअसल, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को विधानसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला था. सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर खबर ली थी. सीएम नीतीश कुमार ने कहा था ‘हम अब तक चुप थे. यह हमारे बेटे की तरह हैं. इनके पिताजी हमारी उम्र के हैं. आपको बिहार का डिप्टी सीएम किसने बनाया था, आप चार्जशीटेड हैं और आप क्या करते हैं यह सभी लोग जानते हैं.Ó इस दौरान पक्ष-विपक्ष के विधायकों के बीच खूब हंगामा हुआ था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button