राजनीतिराष्ट्रीय

तृणमूल में मुझे अभिषेक पसंद !!

बेनाचिति  – दुर्गापुर में दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम स्थित तृणमूल ट्रेड यूनियन की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तृणमूल कांग्रेस के वरीय नेता सह कामारहाटी के विधायक मदन मित्रा पहुंचे। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा एवं तृणमूल में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं चलने की बात कही। मदन मित्रा ने दो नगरपालिकाओं में बिना प्रतिद्वंदता की जीत पर विरोधियों की कमजोरी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टी की शादी में बाराती कोई नहीं जाना चाहते है। जिससे पता चलता है कि उनके साथ लोग नहीं है। चुनाव में अत्याचार के आरोप को भी उन्होंने गलत बताया। उन्होंने कहा कि हमें अत्याचार की जरूरत नहीं है।

बेहद हॉट दिख रही हैं संजीदा तृणमूल

अभिषेक बनर्जी अगर रास्ते पर उतरते तो विरोधियों की हालत और भी खराब होती। एसबीएसटीसी की समस्याओं का दूर करने के लिए परिवहन मंत्री एवं चेयरमैन से बात करेंगे। आने वाले समय में तृणमूल का चेहरा अभिषेक के होने पर उन्होंने कहा कि मुझे ममता बनर्जी के बाद अभिषेक के अलावा किसी का मुंह मुझे अच्छा नहीं लगता। किसी का मोटा तो किसी का पतला चेहरा है। अभिषेक सुंदर हैं। उसे देखकर मुझे प्रियरंजन दास का चेहरा याद आता है। सुवेंदु अधिकारी ने एसबीएसटीसी का सर्वनाश किया है। अमित साह के साथ बैठकर परिवहन को नष्ट कर दिया है। लेकिन मैं उनकी भी चर्चा नहीं करना चाहता। कल सुवेंदु तृणमूल भवन में लाइन में खड़े हो गए तब मुझे केस खाना पड़ेगा। इस कारण उनके खिलाफ बोलना बंद कर दिया है। मैं पार्टी का सिपाही हूं, पार्टी का जो निर्देश होगा, उसका पालन करूंगा। पार्टी अगर निकाल देती है तो किसी मठ या मिशन में चले जाएंगे। मौके पर पूर्व विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, एमआइसी रूमा पड़ियाल, दो नंबर बोरो चेयरमैन रामा प्रसाद हालदार, पार्षद सुभाष मजूमदार आदि मौजूद थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button