तुर्की में मिला रहस्यमयी खंभा,खंबे पर लिखे संदेश सेभयभीत हो रहे लोग
अंकारा: तुर्की में यूनेस्को द्वारा संरक्षित विश्व धरोहर की साइट के पास एक मोनोलिथ मिला है. जिसे देख कर सभी लोग हैरान हैं. खास बात ये है कि इस मोनोलिथ पर पहली बार कोई संदेश मिला है और ये पत्थर की जगह स्टील का बना दिख रहा है. हाल के समय में अमेरिका, रोमानिया और भारत के अहमदाबाद समेत कई जगहों पर मोनोलिथ मिले हैं, जिन्हें जानने का प्रयास वैज्ञानिक कर रहे हैं. लेकिन तुर्की में जो मोनोलिथ मिला है, वो हैरान करने वाला है.
ये मोनोलिथ 3 मीटर ऊंचे खंभे की तरह है. जो गोबेक्ली टेप यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज के पास मिला है. इसे करीब 12 हजार साल पुराना माना जा रहा है. लेकिन ये चमकदार है और स्टील की तरह का बना दिख रहा है. जबकि उस जमाने में स्टील का कहीं अता पता ही नहीं था. खास बात ये है कि इस मोनोलिथ पर पुरानी तुर्किश भाषा में संदेश भी मिला है. हालांकि प्रशासन इसे किसी की शरारत भी मानकर चल रहा है और आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है.
ये मोनोलिथ सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा और फिर प्रशासन को खबर दी. ऐसा ही एक मोनोलिथ पिछले साल अमेरिका के उटा में मिला था. लेकिन खास बात ये है कि वो मोनोलिथ महज 9 दिनों में अपने आप गायब हो गया था. जिससे इसके रहस्यमयी होने की आशंकाओं को बल मिला है.