main slideउत्तर प्रदेश
तीसरे वनडे में मेजबान की अच्छी शुरुआत, मैच पर बारिश का साया

सोमवार को लखनऊ के अटल बिहारी आजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-23 सीरीज का तीसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया टॉस हार गई और पहले बल्लेबाजी कर रही है। ताजा जानकारी के अनुसार ओपनर आर्यन जुयाल (16) व यशस्वी जायसवाल (16) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 37 रन जोड़ लिए हैं। इसके बाद बारिश के कारण मैच रुका हुआ है।वहीं शहर का मौसम इस मैच में खलनायक की भूमिका निभा सकता है। सुबह से ही हल्की बारिश चालू है। हलांकि स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है लेकिन तेज बारिश खेल में बाधा पहुंचा सकती है। रविवार को भारत और बांग्लादेश की टीमों के खिलाडिय़ों को बारिश की वजह से अभ्यास करने का मौका नहीं मिला था। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में सोमवार को भी बूंदाबांदी की पूरी संभावना है।