main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

तीसरी लहर तक 72 फीसदी का टीकाकरण पूरा

नई दिल्ली। तीसरी लहर तक 72 फीसदी का टीकाकरण पूरा। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा केस आए हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कान्फ्रेंस कर लोगों के डर को कम करने की कोशिश की।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि भारत दूसरी लहर के मुकाबले इस बार कोरोना की लहर से निपटने के लिए ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार है।

दूसरी लहर में सिर्फ दो फीसदी लोगों को लगा था टीका

उन्होंने आंकड़े रखते हुए कहा कि भारत में पिछले साल यानी 30 अप्रैल 2021 तक सिर्फ दो फीसदी लोगों को वैक्सीन लगी थी, इसलिए 3 लाख 86 हजार केसों के साथ भारत में 3059 लोगों की मौत भी हुई थी।

लेकिन इस बार तीसरी लहर में 20 जनवरी तक 72 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। इसलिए केसों की संख्या भले ही 3 लाख 17 हजार से ज्यादा है, लेकिन मौतों का आंकड़ा 380 है।

24 घंटे में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा केस

स्वास्थ्य सचिव ने बताया- वर्तमान में विश्व में कोविड की चौथी लहर देखी जा रही है, पिछले एक हफ्ते में दुनिया में प्रतिदिन 29 लाख मामले दर्ज किए गए। हालांकि, पिछले चार हफ्तों में अफ्रीका में कोविड मामले घट रहे हैं।

एशिया में कोविड मामले बढ़े हैं। यूरोप में भी मामले घट रहे हैं। उन्होंने भारत के हालात बताते हुए कहा, ष्भारत में वर्तमान में लगभग 19 लाख सक्रिय मामले हैं, पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन लगभग 2,71,000 मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

पाजिटिविटी रेट 16 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 3,17,000 मामले दर्ज किए गए। 1 जनवरी को सिर्फ 22 हजार मामले दर्ज किए गए थे।

पाकिस्तान के लाहौर में धमका, बच्चों समेत कई लोगों की मौत जाने पूरी खबर

पिछले चार दिनों से देश में कोविड टेस्ट को लगातार बढ़ाया गया है। पिछले 24 घंटों में लगभग 19 लाख टेस्ट किए हैं। हालांकि, कुछ राज्य अभी चिंता का विषय बने हैं। महाराष्ट्र में साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से बढ़कर 22 प्रतिशत हो गई है।

पिछले हफ्ते के मामले भी 2.91 लाख हो गए हैं। कर्नाटक में पाजिटिविटी एक महीने पहले संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत थी जो अब 15 प्रतिशत हो गई है।

इसके अलावा तमिलनाडु (20 फीसदी संक्रमण दर) केरल (32 फीसदी), दिल्ली (30 फीसदी) और यूपी (6 फीसदी) भी हमारे लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button