बड़ा ओमिक्रान का खतराः लग सकता है रात में कर्फ्यू
नई दिल्ली। तीव्र संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रान की दस्तक के बाद देश में कोरोना के फैलाव को देखते हुए गुरुवार को केंद्र न सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को आगाह किया। केंद्र सरकार ने कहा कि इस वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियात बरती जाएं। सारी सावधानियों का पालन करते हुए भीड़ नियंत्रण के उपाय करें और आगामी त्योहारों को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू समेत अन्य उपाय किए जाएं। राज्यों को जिलों में नए मामलों के समूहों की निगरानी करने की सलाह दी गई है।
बालीवुड: लौट रहे हैं खिलखिलाने के दिन
केंद्र ने राज्यों को आगामी त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है। केंद्र ने कहा है कि राज्य बड़े आयोजनों के लिए सख्त नियम लागू कर सकते हैं। कंटेनमेंट को लेकर राज्यों को सलाह दी गई है कि जहां ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, वहां कंटेनमेंट जोन और बफर जोन अधिसूचित करें।
केंद्र ने कहा कि राज्य पहले टीके की खुराक का 100 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करें और फिर दूसरे डोज के पात्र लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाए। केंद्र ने उन राज्यों, जहां निकट भविष्य में चुनाव होने जा रहे हैं, को निर्देश दिया कि वे कोविड-19 टीकाकरण को तेजी से पूरा करें।
केजरीवाल ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को उनके घर पर स्वास्थ्यकर्मी मिलेंगे, टेली-काउंसलिंग करेंगे और उन्हें ऑक्सीमीटर आदि की एक किट भी देंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ओमिक्रोन मामलों और कोरोना मरीजों के लिए होम आइसोलेशन प्रबंधन को मजबूत करने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की।
सीएम ने कोरोना को लेकर सरकार को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। बता दें राजधानी दिल्ली में अब तक ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। इनमें से 18 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है।