लखनऊ

तीन लुटेरों को भैसामऊ के पास दबोचा 

बीकेटी लखनऊ बख्शी का तालाब की पुलिस ने ग्राहक सेवा केंद्र में लूटे गए तीन लुटेरों को भैसामऊ के पास धर दबोचा उनके पास से तीन देसी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा तथा एक ओप्पो मोबाइल वाह एक बाइक सुपर स्प्लेंडर पुलिस ने बरामद की।
बख्शी का तालाब थाना के प्रभारी अरविंद कुमार राणा ने बताया कि इन बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसी फुटेज खंगाला गया जिसमें पता चला कि तीन लुटेरे भैसामऊ के पास मोटरसाइकिल से जा रहे हैं
पुलिस आनन-फानन उस स्थान पर पहुंचकर इन तीनों आदर्श गुप्ता निवासी देवीपुर थाना इटौंजा, जितेंद्र सिंह व सत्येंद्र यादव  निवासी बिचपुरी सैलाब थाना गुन्नौर, पुलिस ने पकड़ लिया इन तीनों लुटेरों ने ग्राहक सेवा केंद्र ₹35000 15 दिसंबर को लूटने में सफल हो गए थे पुलिस काफी  मुशक्कत के बाद इन तीनों लुटेरों को पकड़ने में सफल हुए इस मौके हृदेश  कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बीकेटी का सहयोग सराहनीय रहा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button