तीन युवक को पेड़ से बांधकर गांव वाले जमकर पिटाई कर दी;

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तीन युवक को पेड़ से बांधकर गांव वाले जमकर पिटाई कर रहे हैं. वायरल वीडियो में गांव वाले तीनों युवकों के साथ गाली-गलौज भी कर रहे हैं. तीनों युवकों को लोगों ने इतनी खौफनाक तालिबानी सजा इसलिए दी क्योंकि उन्होंने गूलर के पेड़ से कुछ पत्ते तोड़ लिए थे. इस मामूली सी बात पर गांव वाले इतना भड़क गए कि कानून हाथ में लेकर उन्होंने ही युवकों को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
‘अमेरिका मदद करे तो इमरान करेंगे देश से टाटा’
मामला क्या है?
दरअसल शनिवार देर शाम सोशल मीडिया पर 42 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेमपुर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में गांव के कुछ लोग तीन युवकों को पेड़ से बांधे हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में तीनों की पिटाई की जा रही है. साथ ही उनके साथ गाली-गलौज भी किया जा रहा है. वहीं इस तालिबानी सजा के पीछे उनका गुनाह केवल इतना है कि उन्होंने बिना पूछे गूलर के पेड़ से कुछ पत्ते तोड़ लिए थे.
मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवकों को सलेमपुर गांव के एक व्यक्ति के गूलर के पेड़ के पत्ते तोड़ने थे. लेकिन उनसे भूल ये हो गयी उन्होंने उस व्यक्ति के पेड़ के पत्ते न तोड़कर जंगल में किसी और के पत्ते तोड़ दिए. जिससे भड़के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और गांव लाकर जमकर उसकी पिटाई करने लगे.
पुलिस ने क्या कहा?
इधर, कोतवाल वीरपाल सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मारपीट का वीडियो प्राप्त हुआ है. पुलिस टीम गांव भेजी गयी है. पीड़ितों से आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी डॉ.ओपी सिंह ने कोतवाली पुलिस को घटनाक्रम की तफ्तीश करते हुये आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये है.