लखनऊ

तीन दिन थाने में बैठालने के बाद , युवती को भेजा जेल 

सरोजनीनगर । बंथरा क्षेत्र में उस वक्त की बात है जिस दिन बैंक कर्मियों की लापरवाही से लाखों रुपये  एक महिला के खाते पहुंच गया । बैंक कर्मियों ने उस वक्त महिला को खाते से जालसाज करने के आरोप में बंथरा थाने पर उस महिला को मुकदमा दर्ज करा दिया । एक महिला पर उस वक्त सटीक बैठ गयी जब बैंक कर्मियों की गलती पर उसे जेल जाना पड़ गया । बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनी में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया है। जहां पर खाताधारक आंचल सिंह पत्नी करण शर्मा का खाता था । बैंक कर्मियों की लापरवाही की वजह से या अन्य किन्ही कारणों से खाताधारक आंचल सिंह जिसका खाता नंबर 3838980451है ।
खाता धारक के खाते मे एकाएक रुपए 76 लाख 20840 आ गए । खाताधारक ने किस्मत की राशि समझ कर इधर उधर खर्च करना शुरू कर दिया । जबकि 17 दिसंबर को खाताधारक के खाते में मात्र 1983 रुपए बैलेंस था । बैंक कर्मियों के द्वारा पुलिस को खाता धारक के बारे सूचना दी गई। बीती बुधवार की रात को पुलिस ने महिला को घर से उठा लाई। महिला आंचल सिंह ने बताया की मुझे बिना बताए जबरन थाने लाया गया। और 3 दिन तक लगातार थाने में कैद कर रखा गया । महिला को परिवार वालों ने घर पर नहीं गया तो ढूंढना शुरू कर दिया । जिस पर पता चला कि बंथरा पुलिस आंचल सिंह पति करण शर्मा को धर लाई है । शनिवार को इस बात की जानकारी मीडिया कर्मियों को होने लगी जिस पर थाने में हड़कंप मच गया। बंथरा पुलिस ने खाताधारक आंचल सिंह पति करण शर्मा निवासी उन्नाव के विरुद्ध धोखाधड़ी मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button