तीन खूंखार गैंगस्टरों ने किया आत्मसमर्पण
शामली. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद पुलिस द्वारा अपराधियों की लगातार कमर तोड़ी जा रही है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के अधिकतर थानों में फरार अपराधी पुलिस कार्रवाई के डर से पुलिस के सामने खुद ही आत्मसमर्पण कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को शामली जिले में तीन गैंगस्टर ने भी पुलिस कार्रवाई व गिरफ्तारी के डर से कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने तीनों गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया.
कैराना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहें तीन गैंगस्टर मोमीन, इन्तजार, और मंगता निवासी ग्राम रामडा कोतवाली पहुंचे. उन्होंने पुलिस के सामने हाथ उठाकर आत्मसमर्पण कर दिया. सभी गैंगस्टरों ने कहा कि, वह अपराध से तौबा कर भविष्य में अपराध न करने की शपथ लेते हैं, जिसके बाद पुलिस ने सभी तीनों गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया. पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध थाना कैराना पर बलवा, हत्या का प्रयास आदि के पूर्व में अभियोग पंजीकृत है, जिन पर अंकुश लगाने हेतु आरोपियों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी.
आपराधिक इतिहास मोमीन
1. मु0अ0सं0 606/17 धारा 147/148/149/307/336/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कैराना.2. मु0अ0सं0 66/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कैराना जनपद शामली.
आपराधिक इतिहास इन्तजार
1. मु0अ0सं0 606/17 धारा 147/148/149/307/336/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कैराना.2. मु0अ0सं0 66/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कैराना जनपद शामली.
आपराधिक इतिहास मंगता1. मु0अ0सं0 606/17 धारा- 147/148/149/307/336/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कैराना जनपद शामली.2. मु0अ0सं0 531/16 धारा 354ख/323/504/506 भादवि थाना कैराना जनपद शामली.3. मु0अ0स0 66/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कैराना जनपद शामली.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के बाद ही अपराधियों को ललकारते हुए कहा था कि, अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा या तो अपराधी जेल में होंगे या या फिर अपराधी उत्तर प्रदेश से पलायन कर जाएं. जिसके बाद पुलिस ने लगातार बड़े अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान मार गिराया तो कुछ अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा कर सलाखों के पीछे भेज दिया.
ऐशबाग में एलडीए जिस जगह अपार्टमेंट बनवा रहा है, नजूल की यह जमीन उसी के पास में है. अपार्टमेंट के आसपास अवैध कब्जेदारों के होने से आवंटियों को दिक्कतें हो रही थीं. इसके अलावा अपार्टमेंट का लुक भी खराब हो रहा था. अब एलडीए के पास उसकी नजूल की जमीन भी आ गई और अपार्टमेंट का व्यू भी खिलेगा.