राष्ट्रीय

तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर आज लगेगी अंतिम मुहर

 

नई दिल्ली: तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के पीएम मोदी के फैसले के बाद अब इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी. बुधवार को नई दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक है जहां तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए लाए गए बिल पर चर्चा हो सकती है. दरअसल इसके जरिए सरकार देश के किसानों का यह संदेश देना चाहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का जो वादा किया था उसे जल्द ही पूरा कर लिया गया.

पीएम आवास पर होने वाली कैबिनेट की बैठक में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने से संबंधित बिल को कैबिनेट की मंजूरी के लिए रखा जा सकता है.

बताया जा रहा है कि केंद्रीय कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री कार्यालय से परामर्श के बाद इस विधेयक को अंतिम रूप दिया है. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लोकसभा में इस बिल को रख सकते हैं.

बता दें कि इन तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन पिछले एक साल से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे थे. किसानों की नाराजगी को देखते हुए 19 नवंबर को पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था.

हालांकि सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद भी किसान संगठन आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं है. किसान संगठनों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी सभी उचित मांगों को स्वीकार नहीं कर लेती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. किसानों ने सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी देने की मांग की है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button