तिरंगे के रंग में रंगे बाजार, सिर चढ़कर बोल रहा देशभक्ति का जुनून
मीरजापुर । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बाजार तरह-तरह के तिरंगों से पटा नजर आया। तिरंगा झंडे के अलावा टोपी की भी धूम रही। मुख्यालय पर जगह-जगह तिरंगे झंडे की अस्थायी दुकानें सजी रही। वहीं स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को अंतिम रूप देने में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी लगे रहे।
बाजार में नई लुक एवं आकर्षक डिजाइनों में तिरंगा झंडे की भरमार है। वहीं बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के पसंद का ध्यान रखा गया है। बाजार से प्लास्टिक के झंडे लगभग गायब है। स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाने के लिए लोग तैयारी में जुटे हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण ने पूरी तस्वीर बदल दी है। वहीं तिरंगा की बिक्री पर भी कोरोना संक्रमण का असर दिखाई पड़ रहा है। वहीं बाजारों में तिरंगे टोपी, रीबन, बैज, स्टीकर, दुकानदार कम मात्रा में मंगाए हैं। जगह-जगत तिरंगा बेचने वालों की दुकानें सज गई हैं। लोगों के सिर देशभक्ति का जुनून सर चढ़कर बोल रहा है। हर दिल की चाहत है कि वे भी तिरंगा खरीदें।
जिसकी जेब जैसी उसके पास वैसे तिरंगा झंडा है। इस समय तिरंगा बाजार में पांच रुपये लेकर 200 रुपये तक बिक रहा है। शैक्षिक संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय पर्व की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कोरोना संक्रमण के चलते भले ही स्कूल बंद हों, लेकिन स्कूली बच्चों की उत्सुकता देखते ही बन रही है।
राष्ट्रीय पर्व को लेकर बाजारों में तिरंगा झंडा, तिरंगा कलाई, तिरंगा टी-शर्ट, तिरंगा की तरह बनी मलिगा टोपी भी आई हुई है। कार्यालय को सजाने के लिए झंडे की बिक्री खूब हुई। दफ्तरों के लोग झंडे के रंग के बैलून भी खरीद रहे थे।