अंतराष्ट्रीय

तालिबानी आएंगे और कश्‍मीर जीतकर पाकिस्‍तान को सौंप देंगे: नीलम इरशाद शेख

इस्‍लामाबाद: अफगानिस्तान पर तालिबान कब्जे के साथ पाकिस्तान ने ख्याली पुलाव पकाना शुरू कर दिया है. इमरान खान के नेताओं को लगता है कि अब कश्मीर उनका हो सकता है. सत्तारूढ़ पार्टी पीटीआई की नेता नीलम इरशाद शेख का कहना है कि तालिबान पाकिस्‍तान के साथ है. तालिबानी आएंगे और कश्‍मीर जीतकर पाकिस्‍तान को सौंप देंगे. बता दें कि तालिबान को पाकिस्तान से भरपूर सहयोग मिला है. अफगान पर कब्जे के बाद पाकिस्तानी आतंकियों की वापसी की खबरें भी आम हुई हैं.

एक पाकिस्तानी टीवी चैनल की डिबेट में शामिल हुईं नीलम इरशाद शेख ने कहा कि इमरान सरकार बनने के बाद पाकिस्‍तान का मान बढ़ा है. तालिबान कहते हैं कि हम आपके साथ हैं और इंशा अल्‍लाह वे हमें कश्‍मीर फतह करके देंगे. इमरान की नेता की बातें सुनकर डिबेट में शामिल हर शख्स भौचक रह गया. उन्हें भी समझ नहीं आया कि नीलम क्या बोल रही हैं.

इसके बाद एंकर ने जब उनसे पूछा कि तालिबान आपको कश्‍मीर देंगे, यह किसने आपसे कहा? इस पर नीलम गोलमोल जवाब देने लगीं. उन्होंने सवाल से बचने का भी प्रयास किया, लेकिन एंकर उन्हें वापस मूल सवाल पर ले आया. इस पर उन्होंने कहा, ‘भारत ने हमारे टुकड़े किए हैं और हम फिर जुड़ जाएंगे. हमारी फौज के पास पावर है, सरकार के पास पावर है. तालिबान हमारा साथ दे रहे हैं, क्‍योंकि जब उनके साथ ज्‍यादती हुई तो हमने उनका साथ दिया था. अब वो हमारा साथ देंगे’.

नीलम इरशाद शेख को पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और इमरान खान की करीबी माना जाता है. उनके इस बयान से समझा जा सकता है कि आईएसआई तालिबान के सहारे भारत के खिलाफ साजिश रच सकती है. हालांकि, कश्मीर को लेकर उसका ये ख्वाब कभी पूरा नहीं हो सकता. पाकिस्तानी एंकर को भी इसका इल्म था, इसलिए उन्होंने नीलम को बार-बार ये अहसास दिलाने का प्रयास किया कि वो अपने साथ-साथ पूरे मुल्क की हंसी उड़वा रही हैं. लेकिन मोहतरमा खामोश होने के बजाये बस बोलती गईं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button