ताज फेस्टिवल आगरा के सबसे बड़े वार्षिक महोत्सव !!

आगरा. आगरा में हर साल आयोजित होने वाला ताज फेस्टिवल आगरा के सबसे बड़े वार्षिक महोत्सव में से एक माना जाता है. हर साल फरवरी महीने में किया जाने वाला यह आयोजन इस बार चुनावों के कारण 20 मार्च से हो रहा है. इस बार का ताज महोत्सव इसलिए भी खास होने जा रहा है क्योंकि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल ताज महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका था. इस बार भी कोरोना नियमों का पालन करते हुए यह फेस्टिवल कराया जायेगा जिसका हिस्सा न केवल भारतीय बल्कि दुनियाभर से पर्यटक भी होंगे. आइए बताते हैं इस बार के ताज महोत्सव की मुख्य बातें.
यूक्रेन में कई भारतीय स्टूडेंट्स फंसे !!
क्या होगी थीम?
इस साल की थीम है ‘आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताज महोत्सव के रंग’. ताज महोत्सव 20 मार्च से शुरू हो रहा है जो पूरे 29 मार्च चलेगा. आप इस अवधि के बीच किसी भी दिन यहां आने का प्लान बना सकते हैं. बात दें कि ताजमहल से कुछ ही दूरी पर स्थित शिल्पग्राम में ये महोत्सव मनाया जाता है. जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है. वर्ष 1992 से महोत्सव का आयोजन लगातार किया जा रहा है.
इतना होगा प्रवेश शुल्क
इस साल होने वाले ताज फेस्टिवल की एंट्री फीस 50 रुपये रखी गई है. 12 साल तक के बच्चों और विदेशी पर्यटकों के लिए कोई शुल्क नहीं है. और जो सैलानी पूरे 10 दिनों तक इस मेले में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें 300 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा. इतने कम पैसे चुकाकर आप यहां मौजूद हर एक एक्टिविटीज़ का मजा ले सकते हैं. आगरा के ताज महोत्सव में दर्शकों की आवाजाही के लिए सिटी बस और शटल बस चलेंगी.
तरह तरह के होंगे प्रोग्राम
ताज महोत्सव में दुनिया के जाने-माने कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी. दर्शक लोक नृत्य, गायन के साथ-साथ वेस्टर्न म्यूज़िक का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इतना ही नहीं ताज महोत्सव में लजीज पकवान की भी व्यवस्था की जाएगी. जिसमें आप कई तरह के जायकों का स्वाद चख सकते हैं. यूपी, बिहार, पंजाब, केरल लगभग हर राज्यों के खास व्यंजन इस महोत्सव में परोसे जाते हैं.