उत्तर प्रदेश

ताजमहल में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाना पड़ा महंगा,

आगरा: मुगल बादशाह शाहजहां का तीन दिवसीय 367वां उर्स के तीसरे दिन उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक शख्स ने पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की. शाहजहां के उर्स के मौके पर मंगलवार को ताजमहल परिसर में एक शख्स ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, इस पर मौजूद वहां भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. अफरा-तफरी का माहौल देख वहां सीआईएसफ के सुरक्षाकर्मी पहुंचे और भीड़ ने उसे सीआईएसफ के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने भी मौके पर उसकी पिटाई कर दी.
घटना मंगलवार शाम की है, जब उर्स के मौके पर ताजमहल में फ्री एंट्री के चलते भीड़ उमड़ी थी और ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर लंबी कतारें लगी हुईं थीं. ताजमहल के मुख्य मकबरे पर भी सैकड़ों की भीड़ थी. तभी भीड़ में शामिल एक शख्स ने मुख्य मकबरा पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. यह सुनते ही भीड़ ने नारा लगाने वाले सिरफिरे को दबोच लिया और उसकी धुनाई कर दी. इसके बाद सीआईएसएफ ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button