अपराध

10वीं की छात्राओं पर ब्लैकमेलर की हत्या का आरोप

तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में एक युवक की हत्या के लिए कक्षा 10 की दो छात्राओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। छात्राओं का कहना है कि यह शख्स उन दोनों को ब्लैकमेल कर रहा था। इस घटना में तीन अन्य लोगों का भी नाम सामने आया है,

डाइपर में ड्रग्स, एयर होस्टेस गिरफ्तार

जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। स्थानीय लोगों ने तिरुवल्लूर पुलिस को जिले के इचानगाडु गांव में एक व्यक्ति के खून से सने दांत और बाल होने की सूचना दी थी। जानकारी मिलने पर छानबीन करने पहुंची पुलिस को 21 वर्षीय युवक का शव मिला, जिसे दफना दिया गया था। प्रेमकुमार कालेज में पढ़ता था। पुलिस को जिन चार लोगों की तलाश है उनमें से एक का नाम अशोक है। पुलिस को जांच के दौरान मृतक का मोबाइल फोन मिला, जिसकी मदद से पुलिस छात्राओं तक पहुंची। पूछताछ के दौरान लड़कियों ने बताया कि प्रेमकुमार के पास उनकी कुछ तस्वीरें थीं, जिन्हें लेकर वह दोनों को ब्लैकमेल कर रहा था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button