main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

ढाई माह बाद आगरा में खुला स्टेडियम तो खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

 

आगरा । कोरोना वायरस के संक्रमण काल में ढाई माह से अधिक की बंदी के बाद एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर लगा ताला सोमवार को खुल गया। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए खिलाड़ियों को प्रवेश दिया गया। स्टेडियम खुलने से कोचों व खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। स्टेडियम पर ताला लगा होने से वो ढाई माह से अधिक समय से अभ्यास नहीं कर पा रहे थे। कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने पर अप्रैल की शुरुआत में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम को खिलाड़ियों के लिए बंद कर दिया गया था। यहां टहलने आने वालों पर भी पाबंदी लगा दी गई थी। सरकार ने तीन दिन पूर्व स्टेडियम को खोलने के दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके बाद सोमवार सुबह स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए खोल दिया गया। पल्स आक्सीमीटर और इंफ्रारेड थर्मामीटर से जांच और सैनिटाइजेशन के बाद ही खिलाड़ियों को प्रवेश मिला। खिलाड़ियों को दो गज की शारीरिक दूरी के पालन के साथ मास्क लगाना पड़ा। 10 वर्ष से कम के खिलाड़ियों के स्टेडियम में प्रवेश पर फिलहाल पाबंदी लगी हुई है। 18 वर्ष से अधिक के खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट लाने को कहा गया है। स्टेडियम खुलने की खुशी खिलाड़ियों के चेहरे पर नजर आई। स्टेडियम बंद होने से सर्वाधिक परेशानी जिमनास्टिक के खिलाड़ियों को हुई थी। स्टेडियम में ही जिमनास्टिक के अत्याधुनिक उपकरण हैं। पहले दिन खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।

स्टेडियम में फिलहाल जिमनास्टिक, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, क्रिकेट, कबड्डी, फुटबाल व एथलेटिक्टस में ही खिलाड़ियों का एडमिशन लिया जाएगा। यहां जिमनास्टिक के बालक-बालिका छात्रावास होने और स्थानीय खिलाड़ियों के चलते तीन कोच सविता श्रीवास्तव, राममिलन यादव अौर अरविंद यादव तैनात हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी टेबल टेनिस के कोच हैं। अन्य पांचों खेलों में मानदेय कोचों की तैनाती हाल ही में हुई है।

स्टेडियम में कुश्ती, लान टेनिस, तलवारबाजी, बास्केट बाल, वालीबाल, ताइक्वांडो, मुक्केबाजी, तैराकी, हाकी, पावरलिफ्टिंग, शूटिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इन खेलों के कोचों की तैनाती नहीं हो सकी है। इन खेलों में खिलाड़ियों का एडमिशन कोच की तैनाती होने के बाद ही किया जाएगा।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button