ड्रामा क्वीन के पास है बेहिसाब पैसा

नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत का बोल्ड और बेबाक अंदाज उन्हें चर्चा में बनाए रखता है. एक्ट्रेस आए दिन अपने किसी बयान या हरकत को लेकर विवादों में बनी रहती हैं. लोग अमूमन राखी सावंत ) को हल्के में लेने की गलती कर जाते हैं लेकिन राखीकी मौजूदगी का आलम ऐसा है कि उन्होंने टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस की TRP को उस वक्त संभाला जब इसकी हालत बहुत ज्यादा खस्ता थी.
डांस, एक्टिंग और ड्रामा जैसी कई आर्ट्स की उस्ताद राखी सावंत के फैंस भी अधिकतर उनके वर्क फ्रंट के बारे में ही जानते हैं. उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में न तो ज्यादा खबरें आती हैं ना ही वह इस बारे में कभी खुलकर बात करती दिखाई पड़ती हैं. लेकिन आज उनके बर्थडे पर हम आपको राखी सावंत की जिदंगी के बारे में कई दिलचस्प तथ्य बताने जा रहे हैं.
हमारी सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक राखी सावंत) कुल 37 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके नाम पर एक आलीशान बंगला भी है जिसकी कीमत तकरीबन 11 करोड़ रुपये है. राखी को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का शौक है और कम लोग जानते हैं कि उनके पास ‘पोलो कार’ और ‘फोर्ड एंडेवर’ जैसी गाड़ियां हैं.
अभी भी अगर आप राखी सावंत को बस सनसनी और ड्रामा करने वाली एक्ट्रेस समझ रहे हैं तो बता दें कि मुंबई के पॉश इलाके में अंधेरी और जुहू में भी राखी ने 2 फ्लैट खरीद रखे हैं. फैंस भी राखी सावंत के बारे में ये बात नहीं जानते हैं कि उनका असली नाम नीरू भेड़ा है. इंडस्ट्री में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदला था. आज वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.