उत्तर प्रदेशबडी खबरेंलखनऊ

ड्यूटी के दौरान सिपाही को अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

लखनऊ। कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंस के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए और राज्य में अनुशासन लाने के लिए भारी संख्या में जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। इस कोरोना काल में खुद की परवाह न करते हुए पुलिस ड्यूटी निभा रहे है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इन नियमों की खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं। वह बेवजह पुलिसकर्मियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित विशालखंड के पास ड्यूटी कर रहे एक धर्मेंद्र नामक पुलिसकर्मी को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक के टक्कर मारने से पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर बाइक सवार ने भागने की भी कोशिश की। तभी मौके पर मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी ने पीछा कर बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार देर रात की है। यहां गोमतीनगर स्थित विशालखंड में ड्यूटी पर तैनात धर्मेंद्र नामक पुलिसकर्मी को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना को दौरान सिपाही को गंभीर चोटें आई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल सिपाही को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से पुलिसकर्मी कई घंटो तक स्ट्रेचर पर पड़ा रहा। कई घण्टे स्ट्रेचर पर पड़े रहने के बाद घायल सिपाही को अस्पलात में भर्ती कर इलाज किया गया। अब सवाल यह है कि जो पुलिसकर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी में भी सड़कों पर ड्यूटी निभा रहे हैं। उनको इलाज के लिए कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button