प्रमुख ख़बरेंराज्यसोचे विचारेंहेल्‍थ

डॉगी के लिए बहुत हानिकारक कुछ खाने की चीजें- जानें;

क्या आपका बेस्ट फ्रेंड आपका डॉगी है? अगर हां, तो आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि उसकी हर छोटी से छोटी चीजों का ख्याल रखा जाए। जिन लोगों के घर में डॉगी रहते हैं, उन्हें अच्छी तरह पता है कि यह पेट्स से ज्यादा घर के मेम्बर ही बन जाते हैं। ऐसे में उनके खाने-पीने का ख्याल रखना चाहिए। कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें देखते के साथ डॉग एक्साइटेड हो जाते हैं लेकिन आपको उनकी पसंद और नापसंद के साथ उनकी हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि कुछ खाने की चीजें डॉगी के लिए बहुत हानिकारक होती हैं।

गावं के लोगों ने छोटे कुमार को चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी !!

सेब के बीज

डॉगी को सेब के बीज नहीं देने चाहिए। कुछ लोग कुत्तों को बीज के साथ सेब दे देते हैं जबकि सेब के बीज बहुत ही हानिकारक होते हैं। सेब के बीजों में साइनाइड होता है, एक रसायन जो हाइपोक्सिया या शरीर में ऑक्सीजन की कमी का कारण बन सकता है।

लहसुन

लहसुन भी हमारे क्यूट दोस्तों के लिए बहुत नुकसानदेह है क्योंकि इसमें थायोसल्फेट होता है, जो लाल रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है।

सरसों

सरसों में जहरीले यौगिक होते हैं, जो गैस्ट्रोएंटेराइटिस का कारण बन सकते हैं। इससे कुत्तों के पेट में सूजन आ जाती है। ऐसे में सरसों वाले कोई भी प्रॉडक्ट्स डॉगी को न दें।

किशमिश

अंगूर या इससे बनी किशमिश खाने से डॉगी की किडनी पर इसका असर पड़ता है, इसलिए उन्हें खाने में कभी भी किशमिश न दें, इससे उनका पेट खराब होने के साथ कई और हेल्थ इश्यू हो सकते हैं।

चाय की पत्ती

कई लोगों को आदत होती है कि चाय बनाने के बाद कहीं भी चाय की पत्ती फेंक देते हैं। डॉगी अगर चाय की पत्ती खा लेते हैं, तो उन्हें खुजली हो जाती है और स्किन इंफेक्शन का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इससे उनकी स्किन उतरने लगती और उन्हें खांसी हो जाती है। चाय की पत्ती हर जानवर के लिए खतरनाक होती है।

कैंडी

डॉगी के लिए किसी भी प्रकार की कैंडी हानिकारक होती है क्योंकि उनमें xylitol होता है, जो हमारे प्यारे दोस्तों के लिए सुपर टॉक्सिक होता है। ऐसे में आपका बर्थडे हो या फिर आपके नन्हे दोस्त का, उन्हें कैंडी देने से परहेज करें।

कॉफी

कॉफी बीन्स में कैफीन होता है, जो कुत्तों के लिए एक बहुत ही खतरनाक और जहरीला रसायन माना जाता है। इसका सेवन उनके लिए जानलेवा हो सकता है। इससे धीरे-धीरे डॉगी की इम्यूनिटी कमजोर होती जाती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button