अंतराष्ट्रीय

डूबते सूरज के पास वैज्ञानिकों को मिला धरती जैसा ग्रह

नई दिल्ली: दुनियाभर के वैज्ञानिक इस खोज में लगे हुए हैं कि क्या पृथ्वी के अलावा भी कोई ऐसा ग्रह हमारे ब्रम्हांड में मौजूद है जहां जीवन हो सकता है? तो अब इसमें वैज्ञानिकों को एक बड़ी सफलता मिली है. एक अध्ययन में यह सामने आया है कि शोधकर्ताओं का मानना है कि ऐसी संभावना है कि डूबते सूरज के पास एक ऐसा ग्रह मौजूद हो सकता है जहां जीवन होने की संभावना है.

ब्रिटिश रॉयल एस्टोनॉमिकल सोसायटी ने जानकारी देते हुए लिखा कि एक ग्रह पुराने छोटो से सफेद क्षुद्र ग्रह के चारो ओर चक्कर लगा रहा है. अगर इस बात की पुष्टि हो जाती है तो यह पहली बार होगा जब जीवन के हिसाब से अनुकूल ग्रह को ‘व्हाइट ड्वार्फ’ तारे की परिक्रमा करते हुए पाया गया हो.

वैज्ञानिकों का मानना है कि ग्रह को तारे के “रहने योग्य क्षेत्र” में पाया गया था, जहां यह जीवन को बनाए रखने के लिए न तो बहुत ठंडा है और न ही बहुत गर्म है. रिसर्चर की टीम को लीड करने वाले वैज्ञानिक जेय फारिही ने कहा कि जब भी कोई ग्रह हमें मिलता है तो आमतौर पर इसका मतलब यह होता कि वहां और भी बहुत कुछ मौजूद हो सकता है.
शोधकर्ताओं का कहना है कि जहां यह ग्रह मौजूद है वहां सफेद क्षुद्रग्रह का चक्कर लगाने वाले 65 चांद के बराबर आकार के खगोलिय पिंड मौजूद हो सकते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि अब हमें इस ग्रह के अस्तित्व को तलाशना है.

इस खोज में लगे लोगों ने कहा कि एक दिन हमारा सूरज भी एक सफेद क्षुद्र ग्रह में बदल जाएगा. तब यह सबसे पहले एक लाल विशालकाय आकृति में बदलेगा और फिर इसके बाद इसका बुध और शुक्र जैसे आसपास के ग्रहों से संबंध खत्म हो जाएगा और अंत में यह एक ठंडा सफेद क्षुद्रग्रह ही बाकी बचेगा. ज्यादातर तारे इस तरह के राख की गेंद में बदल जाएंगे जिनका आकार पृथ्वी के बराबर होगा.

शोधकर्ताओं की मानें तो सफेद क्षुद्रग्रह की कक्षा में मौजूद ग्रहों पर पानी की मौजूदगी होगी या नहीं इसकी संभावना उनकी दूरी पर निर्भर करेगा. क्षुद्र ग्रह के करीब के ग्रह बहुत ज्यादा गर्म होंगे जबकि बहुत पास के ग्रह बहुत अधिक ठंडे होंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button