डीप नेक ड्रेस पहनकर मलाइका अरोड़ाMalaika Arora) ने खिंचवाई ऐसी फोटो

मलाइका अरोड़ा: बला की खूबसूरत मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) कुछ भी पहन लेती हैं वो उन पर काफी सूट करता है. हाल ही में मलाइका ने शॉर्ट ड्रेस पहनकर ऐसी तस्वीर शेयर कर दी कि, फैंस की निगाहें उनके डीपनेक पर जाकर ठहर गईं.
इंस्टास्टोरी पर शेयर की तस्वीर
मलाइका अरोड़ाने ये तस्वीर अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर की है. तस्वीर में मलाइका पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं.
साफ दिखा डीप नेक
एक्ट्रेस की ये ड्रेस ना केवल काफी शॉर्ट थी बल्कि उनकी ड्रेस का गला इतना ज्यादा डीप था कि तस्वीर में क्लीवेज साफ दिखा.
ऐसे पूरा किया लुक
मलाइका अरोड़ा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हाई हील्स और गले में सिल्वर कलर का नेकलेस पहना हुआ था. इसके साथ ही ओपन हेयर मलाइका के लुक में चार चांद लगा रहे थे.
रणबीर-आलिया रिसेप्शन में हुई थीं स्पॉट
मलाइका अरोड़ा का हाल ही में कार एक्सीाडेंट हुआ था. इस एक्सीडेंट के बाद मलाइका पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिसेप्शन में अर्जुन कपूर संग पहुंची थीं. इस दौरान अर्जुन कपूर एक्ट्रेस का खूब ध्यान रखते हुए नजर आए थे.
पोस्ट शेयर कर बताया था अपना हाल
कार एक्सीडेंट के कुछ दिनों बाद मलाइका ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘बीते कुछ दिन और मेरे साथ हुई घटनाएं अविश्वसनीय रही हैं. जब मैं इनके बारे में सोचती हूं, तो यह बिल्कुल फिल्म के एक सीन की तरह लगता है, जो कभी हुआ ही न हो. शुक्र है कि एक्सीडेंट के बाद मेरे गार्जियन एंजल, स्टाफ ने मेरी खूब देखभाल की. जिन्होंने हॉस्पिटल तक पहुंचने में मेरी मदद की, उन लोगों को भी शुक्रिया. मेरा परिवार हर वक्त मेरे साथ खड़ा रहा’.