main slideउत्तर प्रदेश
डीएम साहब, नहीं मिल रहा पैसा कैसे बने आवास
आजमगढ़। जरूरतमंदों को छत मुहैया कराने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक योजनाएं संचालित हैं लेकिन विकास खंड रानी की सराय के ग्राम बेहटा के मुसहर समाज के काफी संख्या में लोग आवास से वंचित हैं। काफी संख्या में मुसहर समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी से आवास के लिए गुहार लगाई है। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे राधेश्याम ने बताया कि उनके पास आवास नहीं हैं। पात्रता सूची में नाम भी है, स्वीकृति भी मिल चुकी है, लेकिन धनराशि न मिलने से आवास का निर्माण नहीं हो पा रहा है। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी उन्हें आवास का पैसा नहीं दे रहे हैं। तरह-तरह बात बताकर विलंब कर रहे हैं। शिकायत करने वालों में मनीता, मुकेश, कुसुम, लौटन, प्यारी, नरेश, बचिया, राकेश, सीमा,राजेश आदि थे।