main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराजनीतिराज्यलखनऊ

राजनीतिक हलचलः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अपील, कहाः जल्दबाजी में न लें निर्णय

लखनऊ। राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। योगी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अपील कहाः जल्दबाजी में न लें निर्णय।

उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की और सपा में शामिल होंगे। इसके अलावा, भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा, भगवती सागर, बृजेश प्रजापति, ममतेश शाक्य, विनय शाक्य, धर्मेंद्र शाक्य और नीरज मौर्य के भी विधायकी से इस्तीफा देने की सूचना है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने ट्वीट कर उन्हें जल्दबाजी में निर्णय न लेने की अपील की

रोशन लाल वर्मा ही स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा लेकर राजभवन गए थे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि सम्मान और स्वाभिमान मेरी पहली थाती है।

दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगारों व लघु व मध्यम उद्यमियों पर सरकार का रवैया ठीक नहीं है। अत इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भाजपा से टिकट न मिलने के सवाल पर कहा कि हम जहां होते हैं, सरकार उसी की बनती है।

11 विधायकों समेत 17 बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़कर अब…

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर उन्हें जल्दबाजी में निर्णय न लेने की अपील की है।

उन्होंने ट्वीट किया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूं। उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button