उत्तर प्रदेशलखनऊ

ठेले और खोमचे पर दिखने लगा मानको का पालन

लखनऊ। रहन सहन दिनचर्या कामकाज के तरीके या नियम कानून कोरोना काल मे यह सारी चीजें पटरी पर आ चुकी है या यूह कहे कि बेपरवाह लोग अब जिन्दगी की गंभीरता से लेने लगें है कोरोना ने जब से पैर लखनऊ में पसारे है तब से लोगो मे जागरूकता दिखाई देने लागी है लोग नियमो का पालन भ कर रहे है अनलॉक 1 में जब ठेले ओर खोमचे वालों को भ जब काम शुरू करने का मौका दिया गया तो बरसो से धूल खा रही पुरानी गाइड लाइन भी याद आ गयी

नियमो को द्वखते हुए काम किया जा रहा है वही कोरोना के बाद बाजार बदले हुए नजर आ रहे है पटरी दुकानदार भी लगातार कर रहे है पालन लखनऊ के मोहन लाल गंज के दुकानदार निर्मल प्रजापति ने बताया कि उनकी दुकान रायबरेली रोड पर फास्ट फूड की दुकान 5 साल से लग रही है महामारी से बचने के लिए उन्होंने सभी जरूरी सामान इंतेजाम किये है सोशल डिस्टिनसिंग ,डस्टबिन ,मास्क ,सैनिटाइजर ,की व्यस्था ग्राहकों के लिए की गई है और ग्राहकों के लिए आरोग्य सेतु अप्प भ अनिवार्य कर दिया है और दुकान पर एक समय पर सिर्फ 2 से 3 ग्राहक खड़े हो सकते है दुकान पर खाने की मनाही भ कर रखी है ताकि सभी लोग सुरक्षित रहे! और इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button