लखनऊ

ठंड में पशुओं की उचित देखभाल के दिये निर्देश 

लखनऊ। सर्दी के मौसम में गोवंश की देखभाल और पशु आश्रय केन्द्रों की व्यवस्था जांचने के लिए एसडीएम बीकेटी सिद्धार्थ कुमार ने मंगलवार को भैसामऊ और पहाड़पुर गांव में स्थित पशु आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें एसडीएम ने गोवंश के लिए ठंड से बचाव, भूसे और पानी की व्यवस्था की जांच की। एसडीएम ने आवश्यक निर्देश देते हुए पशुओं की उचित देखभाल के भी सख़्त निर्देश दिए हैं।
एसडीएम सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि निरीक्षण में दोनों पशु आश्रय केन्द्रों पर पानी व भूसे की व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं। ठंड से बचाव के लिए गोवंश के नीचे पुआल डाली गई हैं। कर्मचारियों को गोवंश के लिए ठंड से बचाव की विशेष व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही गोवंश का पशु चिकित्सकों से नियमित जांच कराने को भी कहा गया है। एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि भैंसामऊ गांव में मौजूद पशु आश्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्हें आश्रय स्थल पर देखने में आया कि जहां पर पशु रखे जा रहे हैं, वहां पर जमीन निचली होने के कारण बारिश में जलभराव की समस्या  आती है, जिसे नियमानुसार भराई करके एक सतह पर लाने के निर्देश दिए गये हैं।उन्होंने यह भी बताया कि पहाड़पुर गांव में स्थित पशु आश्रय केंद्र के निरीक्षण में मालूम हुआ कि यहां प्रतिदिन पशुओं को भूसे के साथ साथ हरा चारा भी दिया जाता है।निरीक्षण में उन्हें एक गौवंश बीमार मिला। जिसका इलाज किया जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया कि जहां पर पशु रहते हैं वहां जमीन पर फर्श नहीं है, जिसे नियमानुसार बनवाने का आदेश दिया गया है।इसके साथ ही एसडीएम ने वहां मौजूद कर्मचारियों से जानकारी की और उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ने गोवंश के लिए ठंड से बचाव के लिए पर्दे, भूसा और पानी की व्यवस्था की भी जांच की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button