ट्रैक्टर पर दूल्हा-दुल्हन, बारातियों के हाथ में झंडे

नई नवेली दुल्हन को ब्याहने दूल्हा हरमेंद्र सिंह खुद ट्रैक्टर का स्टेयरिंग संभाले दुल्हन की दहलीज पर पहुंचा जबकि पीछे-पीछे आंदोलन के समर्थन में झंडे लेकर बाराती ट्रैक्टर पर सवार थे। क्षेत्र में यह अनोखी बारात सभी के बीच चर्चाओं में बनी रही।
गांव शाहजहांपुर निवासी हरमेंद्र सिंह दूल्हा बना था। हरमेंद्र ट्रैक्टर पर सवार होकर बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव ढयोटी में बारात लेकर पहुंचा। मॉर्डन युग में अनोखी बारात को देख हर कोई अचंभित हो गया। आलीशान कार की बजाए दूल्हा खुद ट्रैक्टर का स्टेयरिंग संभाले हुए था जबकि बारात हाथ किसान आंदोलन का झंडे लिए ट्रैक्टर पर सवार थे। दुल्हन पक्ष द्वारा बारात स्थल को भी किसान आंदोलन को समर्थन देते बैनर पोस्टर से सजाया हुआ था। शादी की रस्म अदायगी के बाद दुल्हन दूल्हा ट्रैक्टर से घर लौटे। अनूठे अंदाज में किसान आंदोलन को समर्थन से जुड़ी यह शादी इलाके में चर्चा का विषय रही।
शादी का कार्ड भी चर्चाओं में रहा
मंडी धनौरा। किसान आंदोलन को समर्थन करती हरमेंद्र की शादी ही नहीं कार्ड भी चर्चाओं में बना रहा। दूल्हे के पिता सरदार प्यारे सिंह ने शादी के कार्ड पर किसान आंदोलन को समर्थन करते नारे लिखवाए और ट्रैक्टर की फोटो भी कार्ड पर छपवाई। दूल्हे के भाई हरमेंद्र सिंह ने बताया कि आज के आधुनिक युग में हर कोई शादी में अपनी हैसियत से ज्यादा रकम खर्च करता है। उनकी भी इच्छा थी कि वह अपने भाई की शादी खूब धूम धड़ाके से करेंगे ढाई महीने से किसान नए कृषि कानूनों की वापसी को लेकर पसोपेश में है। ऐसे में परिवार के लोगों ने शादी को किसान आंदोलन को समर्पित कर दिया।