उत्तर प्रदेश

ट्रेनों में मोबाइल चोर गैंग सक्रिय, एक महीने में 100 फोन बरामद

 

लखनऊ। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के हर महीने लाखों रुपये के मोबाइल चोरी हो रहे हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन के आसपास पकड़े गए मोबाइल चोर गैंग के सदस्यों ने यह खुलासा किया है। चोर हर महीने 100 मोबाइल चोरी करते थे। मोबाइल चोर स्टेशन के आउटर पर रात के अंधेरे में खड़े रहते हैं। ट्रेन स्लो होने पर ट्रेन में चढ़कर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देते है।

यहीं नहीं ट्रेन की खिड़कियों के सहारे मोबाइल पर बात करने वाले यात्रियों को बाहर से डंडे के सहारे छपट्टा मारकार मोबाइल लेकर भाग जाते है। इस तरह की घटना संज्ञान में आने के बाद चारबाग जीआरपी अब आउटर पर रात में गस्त बढ़ा दिया है। इसके चलते मोबाइल चोरी की घटनाओं पर रोक लगी है। बावजूद बीते डेढ़ महीने में जीआरपी ने आधा दर्जन मोबाइल चोर को गिरफ्तार करते हुए सौ से ज्यादा मोबाइल बरामद किए हैं। जीआरपी के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र बताते हैं आउटर पर मोबाइल चोरों का गैंग सक्रिय हो गया। इस वजह से रात्रिकालीन गस्त को बढ़ा दिया गया। जिसका नतीता रहा कि डेढ़ महीने में आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल चोर गैंग को पकड़ते हुए सौ से ज्यादा मोबाइल बरामद किए गए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button