ट्रांसफार्मर से तार जोड़ते समय लाइनमैन की गई जान
अहरौला । कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बालेपट्टी गांव में पोखरे के पास लगे ट्रांसफार्मर का तार जोड़ते समय संविदा लाइनमैन की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों का गुस्सा फूटता कि उससे पहले ही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के धरौली गांव के प्रमोद कुमार गोपालगंज भेदौरा विद्युत सबस्टेशन पर संविदा लाइनमैन के रूप में तैनात थे। अपने मां-बाप के इकलौते प्रमोद की कमाई से ही परिवार का भरण-पोषण होता था। शनिवार को सुबह 7.30 बजे सूचना मिलने पर वह बालेपट्टी गांव में पोखरे के पास लगे ट्रांसफार्मर का टूटा तार जोड़ने के लिए गए थे। वह तार जोड़ रहे थे कि उसी समय आपूर्ति शुरू होने के कारण झुलस कर उनकी मौत हो गई।
प्रमोद की मौत के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वह ऐसे अकेले लाइनमैन थे, जो किसी के कहने पर लाइन ठीक करने पहुंच जाते थे। हादसे की खबर पर एसडीएम बूढ़नपुर, तहसीलदार एवं सीओ के साथ कप्तानगंज पुलिस भी पहुंच गई। संविदा मजदूर संघ के मंडल महामंत्री आशीष कुमार पांडेय ने संघ की तरफ से आर्थिक सहयोग का वादा किया। इस मौके पर संतोष तिवारी, प्रियंका सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, गुड्डू यादव, विजय यादव, रामप्रकाश यादव और जितेंद्र यादव आदि रहे।