ट्रक से टकराने के बाद कंटेनर में लगी आग
एक ट्रक प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहा था। ऊंज के पास ट्रक से एक कंटेनर पीछे से टकरा गया। हादसे के कारण कंटेनर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। भदोही-प्रयागराज सीमा के पास ऊंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात करीब पौने तीन बजे कंटेनर पीछे से ट्रक से टकरा गया। इसके बाद कंटेनर में आग लगने से चालक और खलासी की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई। लेकिन, तब तक कंटेनर का काफी हिस्सा जल गया। चालक और खलासी राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक, एक ट्रक प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहा था। ऊंज के पास ट्रक से एक कंटेनर पीछे से टकरा गया। हादसे के कारण कंटेनर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते कंटेनर धू-धू कर जलने लगा। थाना प्रभारी पूजा कौर ने बताया कि आग में झुलसने से कंटेनर के चालक और खलासी की मौत हो गई।फायर ब्रिगेड की गाड़ियाें की मदद से आग बुझाई गई। उप निरीक्षक अखिलेवर सिंह ने बताया कि कंटेनर में कपड़ा लदा था। कंटेनर राजस्थान के भीलवाड़ा का है। कंटेनर के मालिक विकास से पुलिस की फोन पर बात हुई। कंटेनर के चालक की पहचान नरेंद्र सिंह (32) और खलासी ईश्वर (21) दोनों निवासी भिलवाड़ा, राजस्थान के रूप में हुई।