उत्तर प्रदेश

टेम्पो को डीसीएम ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 5 गंभीर

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां मजदूरों से भरी एक टेम्पो को डीसीएम ने टक्कर मार दी. हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है, वहीं 5 घायल हो गए हैं. सभी मजदूर बिहार के गोपालगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हरदी थाना क्षेत्र में चहलारी पुल पर ये दुर्घटना हुई.

जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में 2 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य श्रमिक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसके अलावा 5 घायल श्रमिकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पता चला है कि ये सभी श्रमिक सीतापुर जिले में प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते थे. ये बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं और सीतापुर जिले से प्लाईवुड की फैक्ट्री के टेम्पो से जा रहे थे. हरदी थाना क्षेत्र में चहलारी पुल पर अचानक डीसीएम ने टेम्पो में टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर ही दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया. वहीं 6 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button