टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ियों को दोहरे शतक पर 7 और सेंचुरी पर मिलते हैं 5 लाख बोनस

नई दिल्ली. टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ियों को केवल कॉन्ट्रैक्ट के तहत करोड़ों रुपए ही नहीं मिलते, बल्कि अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें बोनस भी मिलता है, वो भी लाखों में. पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने इसका खुलासा किया है. आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर एक वीडियो शेयर किया था. इसी में उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर दिलचस्प जानकारी साझा की.
आकाश ने बताया कि अगर कोई बल्लेबाज टेस्ट में दोहरा शतक लगाता है, तो उसे अलग से 7 लाख रुपए मिलते हैं, जबकि अगर वो शतक ठोकता है, तो उसे बतौर बोनस पांच लाख रुपए मिलते हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ बल्लेबाजों को ही बोनस मिलता है. पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज को भी इनाम के तौर पर पांच लाख रुपए मिलते हैं. ये मैच फीस का हिस्सा नहीं होता है.
आकाश की बात पर अगर यकीन करें, तो इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शतक लगाने के साथ 8 विकेट लेने वाले रविचंद्नन अश्विन को सिर्फ एक टेस्ट के ही 25 लाख रुपए मिले होंगे. क्योंकि एक टेस्ट खेलने की फीस 15 लाख रुपए है. वहीं, 10 लाख रुपए उन्हें मैच में शतक लगाने और पांच से ज्यादा विकेट लेने के लिए बोनस के तौर पर मिले होंगे. यह नहीं भूलना चाहिए कि बीसीसीआई ऐतिहासिक जीत के बाद नकद बोनस भी देता है. इस साल की शुरुआत में बोर्ड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया को 5 करोड़ रुपये का बोनस दिया था.
ए-प्लस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रु.
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, ए प्लस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं. ए-ग्रेड में शामिल क्रिकेटर को 5, जबकि जो खिलाड़ी बी ग्रेड में हैं, उन्हें सालाना पांच
करोड़ रुपए मिलते हैं. सी-ग्रेड में शामिल भारतीय खिलाड़ियों को साल के एक करोड़ रुपए मिलते हैं. ये रकम फिक्स रहती है. जो हर साल खिलाड़ियों को बोर्ड की तरफ से मिलती है, फिर चाहें साल में कितने भी मैच खेलें.