खेल

टीम इंडिया का जोरदार आगाज,राहुल के शतक ने बनाया जीत का आधार

लंदन. टीम इंडियाने दूसरे टेस्ट में बेहतरीन शुरुआत की है. केएल राहुल के नाबाद 127 और रोहित शर्मा के 83 रन के दम पर टीम ने पहले दिन गुरुवार को 3 विकेट पर 276 रन बना लिए थे. राहुल का यह छठा टेस्ट शतक है. कप्तान विराट कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए. बारिश के कारण पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था. ऐसे में दोनों टीमें यह मैच जीतकर सीरीज में बढ़त लेना चाहेंगी. इंग्लिश टीम टॉस जीतने के बाद भी टीम इंडिया को शुरुआती झटके नहीं दे सकी.

भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद रोहित ने 145 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली. 11 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े. यह लार्ड्स पर भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए तीसरी और 1974 के बाद पहली शतकीय साझेदारी है. इंग्लैंड के गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन ही प्रभावी दिखे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अदद सहयोगी की कमी खली. उनके साथी स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

रोहित शर्मा ने ओली रॉबिनसन पर एक रन लेकर टेस्ट मैचों में 13वां अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद मार्क वुड की गेंद छह रन के लिए भेजी. भारत का स्कोर जब 100 रन पहुंचा तो उसमें राहुल का योगदान केवल 16 रन था. जब लग रहा था कि रोहित विदेशी सरजमीं पर अपना पहला शतक लगा लेंगे तब एंडरसन ने दो आउटस्विंगर करने के बाद अंदर आती गेंद पर रोहित की गिल्लियां बिखेर दीं. राहुल ने पहले रोहित की बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया. उन्होंने मोइन अली पर लांग ऑफ क्षेत्र में छक्का जड़कर अपने हाथ खोले. चेतेश्वर पुजारा (9) क्रीज पर उतरने के बाद किसी भी समय सहज नहीं दिखे. उन्होंने बाहर जाती गेंदों से छेड़ने का प्रयास किया और एंडरसन की एक ऐसी ही गेंद पर स्लिप में कैच दिया. एंडरसन किसी एक मैदान पर भारत के खिलाफ सर्वाधिक (30) विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.

150 रन पर दो विकेट गिरने के बाद केएल राहुल (127*) और कप्तान विराट कोहली (42) ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की. कोहली को तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन ने पहली स्लिप में जो रूट के हाथों कैच कराया. केएल राहुल ने 6 में 5 शतक विदेश में लगाए हैं. 14 पारी और लगभग तीन साल बार राहुल ने टेस्ट में शतक लगाया. राहुल अब तक 248 गेंद खेल चुके हैं. 12 चौके और एक छक्का लगाया है. 31 साल बाद किसी भारती ओपनर ने लॉर्ड्स में शतक लगाया है. अंतिम बार 1990 में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने ऐसा किया था. अजिंक्य रहाणे राहुल के साथ एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत ने इससे पहले नॉटिघम में खेले गए पिछले मैच की टीम में एक बदलाव किया तथा चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को अंतिम एकादश में रखा. इंग्लैंड ने चोटिल स्टुअर्ट ब्रॉड, डैन लॉरेन्स और जैक क्राउले की जगह मोइन, हसीब हमीद और मार्क वुड को टीम में शामिल किया. नाटिंघम में पहला टेस्ट मैच ड्राॅ रहा था. इस तरह से पांच मैचों की सीरीज अभी 0-0 से बराबरी पर है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button