लखनऊ
टीकाकरण कराने पहुंची भीड़ ने अस्पताल प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया
सरोजनीनगर । सरोजनीनगर लखनऊ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जाहिर करते हुए सीएचसी में वैक्सीन लगवाने वालों की भीड़ जुटने लगी है साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल बैठे । सोमवार को सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कराने के लिए महिला व पुरुषों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई । अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते टीकाकरण के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई मौके पर ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और ना ही जिम्मेदारों ने पालन कराना सही समझा जिला प्रशासन लगातार संभावित संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए अलर्ट पर है लेकिन जो सरोजनी नगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तस्वीरें सामने आए हैं इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि बचाओ कम खतरा ज्यादा लिया जा रहा है यहां तक की लोगों ने चेहरे पर मास्क भी नहीं लगा रखा था भीड़ में मौजूद कुछ समाजसेवियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है
अस्पताल परिसर में गंदगी की भरमार
अस्पताल परिसर के इर्द गिर्द गंदगी का अंबार लगा हुआ है दीवारें पान मसाले की पिक से रंगी हुई है जिसकी जहां मर्जी हुई स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा दी सूत्रों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा दूसरे गेट के बगल में गंदे डायपर व प्रतिबंधित सामग्री कूड़े के ढेर में पड़ी हुई है लेकिन अस्पताल प्रशासन तनिक भी गंभीर नहीं दिखता है
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही लोगों पर पड़ सकती है भारी
जिस तरीके से अस्पताल में टीकाकरण कराने वालों की भीड़ जुट रही है अस्पताल प्रशासन की एक लापरवाही सैकड़ों लोगों पर भारी पड़ सकती है अगर यूं ही प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई तो वह दिन दूर नहीं जब क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित होंगे