टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीसरे दिन भी चला टीकाकरण अभियान
उतरौला (बलरामपुर) कोरोना महामारी के तीसरी लहर से बचाव के लिए 15 वर्ष से 18 वर्ष के किशोरों और किशोरियों को कोरोना का टीका लगाने का महा टीकाक केंद्र उतरौला के डाक्टर नूरुद्दीन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कैंप लगाकर टीकाकरण किया। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर टीकाकरण करने के साथ ही अपने अन्य साथियों का भी उत्साहवर्धन किया। टीकाकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं को डाक्टरों की निगरानी में आधे घंटे के लिए विश्राम भी दिया गया, बाद में उन्हें घर भेज दिया गया। इस अवसर पर टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने बताया कि कालेज में आज तीसरे दिन 15-18 वर्ष तक के कुल उन्नीस बच्चो ने अपना टीका कारण करवाया हैं। प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने अभिभावकों से बच्चों का टीकाकरण कराने व मास्क का प्रयोग करने की अपील भी की है।