झमाझम बारिश, चाय की चुस्की और चुनावी चर्चा
लखनऊ । राजधानी में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से बढती ठंड से आम जन जीवन प्रभावित होता दिखा। बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्याओं से भी लोग जूझते नजर आते दिखे। साथ ही ठंड से बचने के लिए लोग आलाव का सहारा लेते रहे। शहर में शनिवार को भी हल्की बारिश में लोग भीगते नजर आए। वहीं शहर में बढी ठंड से लोगों की भीड चाय की दुकानों पर देखी गई। जहां एक तरफ बारिश और ठंड से लोग जूझ रहे थे तो वही लम्बे समय से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों के एलान से लोगों का इंतजार उस वक्त खत्म हो गया जब देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जोकि देश की राजनीति का केन्द्र कहा जाता है और यहां तक कहा जाता है कि यूपी चुनाव में लखनऊ की अहम भूमिका होती है। बारिश और ठंड के बीच चुनावों की घोषणा होते ही शहरवासियों में राजनीतिक चचार्ओं का दौर एकाएक तेज हो गया। इसके साथ जगह जगह चाय की दुकानों सहित राजनीतिक स्थल लालबाग के दारूलशफा में पार्टी विधायकों के समर्थकों में टिकट वितरण और हार जीत पर चचार्ओं का दौर शुरू हो गया। वही आम नागरिकों में चुनावों को लेकर बातचीत होने लगी कि इस चुनाव में किस पार्टी को सर्पोट करना है। चुनाव का ऐलान होने के साथ ही बसपा, सपा, भाजपा के कामकाज का लोग अपनी बाचतीच के दौरान लेखा-जोखा टटोलते दिखें।