उत्तर प्रदेश

जौनपुर का नाम बदलकर यमदग्निपुरम किया जाय

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर के केराकत विधानसभा के विधायक दिनेश चौधरी ने शनिवार को अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए जिले का नाम भगवान परशुराम के पिता यमदग्निपुरम करने की मांग मुख्यमंत्री से की है ।

शनिवार को पत्रकारो से बातचीत करते हुए भाजपा विधायक दिनेश चौधरी ने अपने पौने चार वर्षो के कार्यकाल में कराये कार्यो को विस्तार से बताया।

उन्होने कहा कि केराकत विधानसभा क्षेत्र सतह से शिखर की ओर बढ़ रहा है।

उनके कार्यकाल में केराकत विकास खण्ड के हुरहुरी में अग्निशमन केन्द्र का निर्माण कराया गया, मुफ्तीगंज के मटियारी गांव में महिला डिग्री कालेज,अमहित गांव में कृषि विज्ञान केन्द्र , मई-पसेवा एवं भड़ेरी घाट पर रूके पड़े पक्के पुल का निर्माण प्रारम्भ कराया।

विधानसभा में छोटी बड़ी सड़को का नवीनीकरण एवं मरम्मत का कार्य किया गया।

मुख्यमंत्री राहत कोष से गम्भीर रोगो से पीड़ित गरीबो के इलाज के लिए तीन करोड़ रूपये भुगतान करवाया।

हर ब्लाक में दो दो भव्य एवं सुन्दर पार्क का निर्माण कराया गया।

उन्होंने कहा कि केराकत रेलवे स्टेशन के विकास के लिए ओवरब्रिज, आरक्षण टिकट काउंटर, नया प्लेटफार्म , रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण तथा ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्राप्त की है ।

उन्होंने कहा कि जौनपुर का नाम बदल कर यमदग्निपुरम करने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button