जेसीआई जौनपुर द्वारा आयोजित किया गया भव्य होली मिलन समारोह !!
जौनपुर ( शंभू ) नगर की प्रतिष्ठित संस्था जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में नगर के एक लॉन में समस्त जेसीआई परिवार के साथ रंगों के पावन पर्व होली को मनाने के उद्देश्य से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का का प्रारम्भ संस्था के पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्त द्वारा गणेश वंदना से किया गया। इसके पश्चात् संस्था के सभी सदस्यों को सपरिवार अबीर-टीका लगाकर होली की शुभकामना दी गयी।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर मजिस्टेªट जौनपुर अनिल कुमार अग्निहोत्री तथा अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दूबे रहे। संस्था के अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय ने समस्त पूर्व अध्यक्षों के साथ अतिथियों का बुकें देकर स्वागत किया। नगर मजिस्टेªट ने कार्यक्रम में होली के अवसर पर हास्य की चन्द पंक्तियां प्रस्तुत करके समस्त परिवार को होली की शुभकामना दी। साहित्य के धनी अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने अपने वक्तव्य में जेसीआई परिवार की सराहना करते हुये कहा कि अध्यक्ष डा. पाण्डेय के नेतृत्व में यह संस्था नित नये सराहनीय कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में रिदम इवेंट के कलाकारों द्वारा राधाकृष्ण तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सीएमओ की अध्यक्षता में पी 0आर 0 आई0 प्रशिक्षण !!
संस्था के पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, सोनी जायसवाल, आलोक सेठ, अनीता सेठ, पूर्व अध्यक्ष राकेश जायसवाल, मंजू जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, धर्मेन्द्र सेठ, किरन सेठ, गौरव सेठ द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयीं। इस कार्यक्रम में चेयर पर्सन कंचन पाण्डेय, कार्यक्रम निदेशक राम कृपाल जायसवाल, गायत्री जायसवाल, डा. प्रशांत द्विवेदी, आकांक्षा द्विवेदी, कृष्ण गोपाल जायसवाल, नीलम जायसवाल, महिला संयोजिका
श्रद्धा जायसवाल, अजयनाथ जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, मीनू श्रीवास्तव, संतोष मेडिकल, सीमा अग्रहरि, सत्य प्रकाश जायसवाल, आरती जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, अतुल जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, प्रीति जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, प्रीति जायसवाल, दीपक बाधवा, श्वेता बाधवा, रमेश श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, भरत सेठ, सिम्पल सोनी, दिलीप जायसवाल, बबीता जायसवाल, रंजीत सिंह, रविन्द्र कौर, मनीष मौर्या, वंशिका मौर्या, अजय कुमार गुप्ता, शिवेन्द्र सेठ, संदीप सेठी, वन्दना सेठी,
मनीष तिवारी, सिमरन श्रीवास्तव, आकाश केसरवानी, दिलीप सिंह, अर्चना सिंह, संदीप जायसवाल, अमृता जायसवाल, प्रदीप सिंह, नीतू सिंह, मनीष चौरसिया, शिवानी चौरसिया, चित्रगुप्त वाचस्पति, शालू वाचस्पति, उत्कर्ष सेठी, गार्गी सेठी, सौरभ बरनवाल, जूही बरनवाल, डा. आनन्द प्रकाश, डा. शिल्पी सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हफीज शाह ने किया तथा संस्था के सचिव प्रदीप जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।