अपराध

कस्बा करहल में अज्ञात चोरों ने 3 घरों से जेवर नगदी किए पार कस्बा करहल में भय व्याप्त

घिरोर –  मैनपुरी जानकारी के अनुसार कस्वा करहल मे चोरी की सूचना पर मोके पर पहुचे थाना प्रभारी व कस्वा प्रभारी करहल द्वारा घटना स्थल पर पहुच कर जांच की गई तो 1 फैजान अली पुत्र रियाकत अली निवासी मोहल्ला काजी कस्वा करहल के घर से रात्री मे चोने व चांदी के जेवरात व कुछ रुपये चोरी होना बताया चोरी के सामान का विवरण घर वालो से पता करके तहरीर मे लिख देगे व घटना 2 मे रघुवीर सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी बाईपास रोड करहल नत्थू सिंह डिग्री कालेज के सामने कस्वा व थाना करहल मैनपुरी के घर से भी सोने व चादी के व 10 से 15 हजार रुपये चोरी होना बताया विवरण तहरीर मे लिखकर बताया गया व घटना स्थल 3 के रमेश चन्द्र पुत्र राम सिंह निवासी गढिया चौराहा थान करहल मैनपुरी के घर अलमारी मे रखी चोने व चांदी के आभूषण की कुछ चीजें व कुछ रुपये चोरी होना बताया और सभी लोगो ने कहा चोरी के समान का विवरण हम घर वालो से पता कर तहरीर मे लिखकर दे देगे ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button