जेल में कटेगी विधायक सोमनाथ भारती की रात, विवादित बयान मामले में 13 को सुनवाई
रायबरेली, विवादित बयान के एक मामले में कोर्ट से विधायक सोमनाथ भारती को बड़ा झटका लगा है. आप विधायक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एमपी-एमएलए जज पीके जयंत ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख तय की है.
सोमवार को रायबरेली में एक शख्स ने आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती के बयान से नाराज होकर उनपर स्याही फेंकी थी. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रहे सोमनाथ भारती ने उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में पैदा हो रहे बच्चे को लेकर कुछ ऐसा कहा था, जिसको लेकर मामला बढ़ गया. इस बयान के बाद सोमनाथ भारती पर जगदीशपुर थाने में केस दर्ज किया गया. विवादों के बीच सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर, उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सोमनाथ भारती इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. रायबरेली में आज सोमनाथ भारती यूपी पुलिस के साथ कहासुनी में उलझे थे, तभी उनपर किसी ने स्याही फेंकी.
आम आदमी पार्टी के विधायक और नेता सोमनाथ भारती रविवार को रायबरेली पहुंचे थे. यहां उन्होंने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रात गुजारी थी.
रायबरेली में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात समेत उनके कई कार्यक्रम थे. पर आज सुबह जब वह निकलने को तैयार हुए तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद पुलिस और उनके बीच नोकझोंक चल ही रही थी कि तब तक उनके पीछे खड़े एक युवक ने उनके ऊपर काली स्याही फेंक दीं. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.