main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

जेपी सेंटर और हुसैनाबाद क्षेत्र के अधूरे काम पूरे होंगे

लखनऊ । हुसैनाबाद क्षेत्र के सुंदरीकरण के अधूरे काम पूरे होंगे। यहां घंटाघर पार्क, पिक्चर गैलरी तथा नए बन रहे म्यूजियम ब्लॉक को सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा रेलिंग लगेगी। साथ ही जेपी इंटरनेशनल सेंटर के अधूरे काम भी पूरे होंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। हुसैनाबाद क्षेत्र के विकास का काम 2015-16 में शुरू हुआ था। कुछ काम अधूरा रह गया था जबकि कुछ काम पिछले वर्ष से फिर से शुरू कराया गया। हुसैनाबाद क्षेत्र के घंटाघर पार्क तथा पिक्चर गैलरी को काफी सुंदर बनाया गया था। लेकिन इसके आसपास सुरक्षा रेलिंग नहीं बनाई गई। जिसके चलते परिसर में दुकानें लगने लगी। अब एलडीए ने यहां सुरक्षा रेलिंग लगाने की तैयारी की। इसकी डिजाइनिंग की जिम्मेदारी आर्कओम कंसलटेंट को दी गई है। जल्दी ही एएसआई से एनओसी लेकर सुरक्षा देने का काम शुरू कराया जाएगा। इसके अलावा म्यूजिकल फाउन्टेन तथा लेजर शो से जुड़े कुछ काम अभी अधूरे हैं। उन्हें भी पूरा कराया जाएगा।

चल रहा है म्यूजियम तथा फूड कोर्ट का निर्माण
यहां फूड कोर्ट तथा म्यूजियम का निर्माण तेजी से चल रहा है। इसका काम भी 2016 में स्वीकृत हुआ था। पिछले वर्ष बजट मिला था। जिसके बाद काम शुरू कराया गया है। एलडीए के इंजीनियरों ने बताया कि इसके आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाएगा। लेजर शो के जो काम अधूरे हैं उसे पूरा कराया जाएगा। म्यूजिकल फाउंटेन से जुड़ा हुआ काम भी पूरा होगा।

जेपी इंटरनेशनल सेंटर के निर्माण को भी हरी झंडी मिलेगी
जेपी इंटरनेशनल सेंटर के निर्माण को भी हरी झंडी मिल सकती है। इसका मामला शासन में अंतिम दौर में है। कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। आवास विभाग ने इसके अधूरे कामों को पूरा कराने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है। अब प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा जा रहा है। वहां से मंजूरी मिलते ही बजट जारी हो जाएगा। इसके बाद इसका निर्माण भी शुरू हो जाएगा।

जेपी इंटरनेशनल सेंटर को लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं। अधूरे कामों को पूरा कराने पर बात हुई है। जल्दी ही इस पर निर्णय होगा। हुसैनाबाद क्षेत्र के अधूरे कामों को पूरा कराया जा रहा है। सुरक्षा रेलिंग भी बनाई जाएगी।
-इंदू शेखर सिंह, मुख्य अभियंता, एलडीए

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button