अपराधराज्य

जीजा ने रेप कर की हत्‍या; शव से भी किया बलात्‍कार !!!

मुजफ्फरपुर –  बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रूह को कंपा देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक शख्‍स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. बदले की आग में जल रहे आरोपी ने पहले साली से रेप किया फिर सिलबट्टे से उनका सिर कूचकर उनकी हत्‍या कर दी

मन नहीं भरा तो आरोपी शख्‍स ने महिला के शव के साथ भी बलात्‍कार किया. बलात्‍कार और हत्‍या के इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है कि कोई इंसान इस तरह की हरकत कैसे कर सकता है? स्‍थानीय पुलिस ने मानवता को तार-तार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सर्दियों में बस 15 मिनट में पाएं निखार

इस वीभत्स रेप, मर्डर और फिर रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने लोगों के साथ ही पुलिस को भी झांसा देने का प्रयास किया था. आरोपी ने सामान पूरे घर में बिखेर दिया था, ताकि लोगों क साथ ही पुलिस को भी लगे कि यह डकैती और हत्‍या का मामला है. डकैती की घटना को सच बनाने के लिए आरोपी ने पीड़िता के घर से कुछ जेवर भी चुरा लिए थे. इसके बावजूद भी रेप और मर्डर का आरोपी पुलिस के चंगुल से बच नहीं सका. स्‍थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी शख्‍स ने अपना अपराध स्‍वीकार भी कर लिया है. आरोपी की पहचान मृतका के बहनोई शौकत के तौर पर की गई है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button