उत्तर प्रदेश

जिला अस्पताल में मृत घोषित शख्स की अचानक चलने लगीं सांसें…

मुरादाबाद- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बेहद ही चौंकाने वाले मामला सामने आया है. यहां के जिला अस्पताल में एक जिंदा शख्स को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर की लापरवाही की खबर मिलते ही पूरे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि श्रीकेश नाम के व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गई था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में मुरादाबाद के जिला अस्पताल

अस्पताल में मरीज को देखने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. लेकिन कुछ समय बाद अचानक शख्स की सांसें चलने लगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस पूरे मामले में सफाई पेश की है. अधिकारी ने बताया,’अस्पताल लाने पर डॉक्टर द्वारा ठीक से जांचा गया था जिसके बाद मरीज को मृत घोषित किया. कुछ मामलों में मरीज की सांसें दोबारा चलने लगती हैं, ये वही मामला है.’

जानकारी के मुताबिक, श्रीकेश मझोला थाना इलाके का रहने वाला है और वो देर रात किसी काम के लिए घर से बाहर निकला था. इसी दौरान सड़क पार करते समय उसका एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद उन्हें मृत बता दिया. उसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया. फिर अचानक शख्स की सांसें चलने लगी तब उन्हें जल्दी-जल्दी दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस के अनुसार, घायल को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करा दिया गया है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर्स और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button