अयोध्या

जिलाधिकारी ने जिले के समस्त रैन बसेरों, सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने के दिए निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने ठंड के मौसम के दृष्टिगत जनपद में समस्त रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं यथा-बिस्तर गद्दा, रजाई, कम्बल आदि व प्रकाश आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कर सभी को चुस्त दुरूस्त रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने रैन बसेरों की नियमित साफ-सफाई कराते रहने तथा सभी रैन बसेरों में पीने हेतु स्वच्छ पेयजल की भी उपलब्धता सुनिश्चित रखने, शौचालयों को नियमित साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले रेन बसेरों का समय-समय पर निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए जिससे वहां पर आने वाले जरूरतमंदों को सुगमता पूर्वक सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी रैन बसेरों से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी रैन बसेरों में अलाव जलाने हेतु सभी व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कर ली जायें। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी इस सम्बंध में आपेक्षित कार्यवाही करने को कहा तथा पशु पालन विभाग के अधिकारियों को गौशालाओं में जानवरों को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button