जिलाधिकारी द्वारा एल-2 कोविड हास्पिटल ट्रामा सेन्टर अमहट का किया गया निरीक्षण

सुलतानपुर / जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज एल-2 कोविड हास्पिटल ट्रामा सेन्टर अमहट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कुल 03 मरीज कोविड-19 पाजिटिव भर्ती थे, जिसमें से 01 मरीज कोविड-19 निगेटिव होने के कारण आज उसको 108 एम्बुलेन्स से उसके घर पहुँचाया गया। निरीक्षण के समय एल-2 कोविड हास्पिटल में कुल 35 बेड लगे हुए थे। सभी बेडों पर मैट्रेस(गद्दा) बिछा हुआ था। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि एल-2 कोविड हास्पिटल में सभी बेडों पर ऑक्सीजन और सक्सन पाइपलाइन का कनेक्शन जल्द करा दिया जाय।
जिलाधिकारी ने एल-2 कोविड हास्पिटल निरीक्षण में 10 अग्निशामक यंत्र लगा हुआ पाया और जो चालू हालत में थे। उन्होंने हास्पिटल में दवा की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में दवा की उपलब्धता समुचित पायी गयी। एल-2 कोविड हास्पिटल में साफ-सफाई का निरीक्षण किया, जो सही पाया गया और हास्पिटल में नियमित साफ-सफाई किये जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, डॉ0 अरविन्द कुमार, डॉ0 आदित्य दूबे सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।