main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ 11 समितियों की बैठक का आयोजन:

जिलाधिकारी ने दिये मरीजों की जान बचाने हेतु हर सम्भव प्रयास किये जाने के निर्देश
उन्नाव। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) नामक वैश्विक महामारी के चलते इससे निजात पाने के उद्देश्य से बनायी गई विभिन्न 11 समितियों की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में किया गया। बैठक में कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्था, चिकित्सकों की उपलब्धता, स्वच्छता एवं भोजन की व्यवस्था, कोविड-19 की आर0टी0पी0सी0आर0, ट्रू-नेट मशीन, एन्टीजेन किट की उपलब्धता तथा कराए गए टेस्ट एवं उनके परिणाम की स्थिति, जनपद के नगरीयध्ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 एवं संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डोर टू डोर सर्विलांस टीम की उपलब्धता एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति को समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित हॉटस्पॉट एरिया पर प्रतिदिन सेनीटाईजेशन आदि उचित कार्यवाही कराते हुये उसकी रिर्पाट प्रस्तुत करने के कडेघ् निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट चिन्हित एरिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में विकास परक योजनाओं के तहत किये गये कार्यों पर अपनी पैैनी नजर रखें, जो भी नलकूप आदि खराब स्थिति में हैं उनकी मरम्मत कराना सुनिश्चित किया जाये।

जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार पाण्डेय को समस्त हॉटस्पॉट चिन्हित एरिया पर पुलिस बल तैनात करने के कडे निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी हॉटस्पॉट एरिया बिना पुलिस दल के नहीं रहा चाहिये साथ ही समस्त हॉटस्पॉट एरिया में तैनात पुलिस बल की सूची व पुलिस प्रशासन द्वारा की गई प्रतिदिन की कार्यवाही की रिर्पाट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी मास्क न लगाने वालों पर चालान अवश्य किया जाये। जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाये व सोशल डिस्टेन्स का पालन न करते हुये पाया जाये उस पर जुर्माना अवश्य किया जाये। जिससे की कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट, श्री चंदन पटेल को निर्देशित करते हुये कहा कि हॉटस्पॉट चिन्हित एरिया में सेनीटाईजेशन का कार्य तत्काल कराया जाये साथ ही समस्त हॉटस्पॉट चिन्हित एरिया तथा उनपर की गई कार्यवाही की रिर्पाट प्रस्तुत करे।

जिन हॉटस्पॉट चिन्हित एरिया के अघिशाषी अभियंता कार्य करने में ढिलाई बरत रहे हैं उनपर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो भी होटल, रिसॉर्ट आदि कोविड से सम्बन्धित मरीजों के लिये तय किये गये हैं उनकी नियमित रूप से साफ-सफाई, मरीजों के खाने पीने की व्यवस्था आदि ससमय सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को विशेष स्वच्छता, सेनिटाइजेशन एवं सर्विलांस का विशेष अभियान चलाया जाये। कोविड-19 से संबंधित कंटेनमेंट जोन, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 आशुतोष कुमार को कडे निर्देश देते हुये सरस्वती मेडिकल कॉलेज में जितने भी कोरोना सम्बन्धित मरीज हैं उनकी तत्काल एन्टीजेन जांच कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एन्टीजेन जांच द्वारा जितने भी पॉजिटिव केस आयें उन्हें तत्काल एल0वन0 अस्पताल में शिफ्ट किया जायेे साथ ही जो निगेटिव केस आयें उन्हें होम आइसोलेट किया जाये। जिलाधिकारी ने प्रत्येक सी0एच0सी,पी0एच0सी0 में एन्टीजेन जांच कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा चिकित्सा विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही जरा भी बर्दाश्त नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि जितने भी हॉटस्पॉट चिन्हित हुये हैं उनमे चिकित्सा विभाग की कितनी टीमें पहुंची हैं तथा कितनों की स्क्रीनिंग की गई है आदि चिकित्सा विभाग द्वारा जो भी कार्यवाही की गई हैं, उनकी रिर्पाट प्रस्तुत करें। मरीजों के इलाज हेतु पर्याप्त सामग्री के बारे में जानकारी लेते हुये कहा कि मरीजों के इलाज हेतु यदि किसी भी प्रकार की सामग्री जनपद में उपलब्ध न हो तो जिला प्रशासन को अवगत अवश्य करायें, उपलब्ध वेन्टीलेटर को एक्टिव रखा जाये जिससे कि समय रहते मरीजों को उचित इलाज मिल सके तथा मृत्यु दर में कमी आ सके। उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार कोविड चिकित्सालयों, चिकित्सकों, मरीजों के लिये पर्याप्त भोजन, बिस्तर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा जनपद के नगरीयध्ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 एवं संचारी रोग पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डोर टू डोर सर्विलांस टीम द्वारा कार्य प्रति दिन होने चाहियें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से संक्रमित मरीजों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाये, मरीजों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।

समस्त एल0वन0 अस्पतालों मे साफ-सफाई व मरीजों के लिये बेड आदि की व्यवस्था को स्वयं जाकर देखें तथा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्यों में बढ़ोत्तरी की जाये, यदि कोई मरीज प्राइवेट कक्ष लेने का इच्छुक हो तो उसका इलाज प्राइवेट कक्ष में ही किया जाये, ताकि समय से मरीजों को उचित इलाज मिल सके और मृत्यु दर में कमी आ सके। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राकेश गुप्ता को कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कन्ट्रोल रूम में जल्द से जल्द सारी व्यवस्थायें पूरी कर ली जायें, साथ ही कन्ट्रोल रूम मे जितने भी फोन कॉल आये उनकी सूची तथा उनपर की जा रही कार्यवाहियों की रिर्पाट कमेटी के सामने प्रति दिन प्रस्तुत करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राकेश गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट, चंदन पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0के0 गौतम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, राजदीप वर्मा सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button