प्रमुख ख़बरेंराज्यराष्ट्रीय

जियो, एयरटेल, BSNL और वोडाफोन-आइडिया के 84 दिनों के रिचार्ज प्लान को बेहतर मानाया;

नई दिल्ली। 84 दिनों के रिचार्ज प्लान को बेहतर माना जाता है। अगर बेनिफिट्स की बात करें, तो यह आपके पॉकेट में एनुअल प्लान की तरह बोझ नहीं डालते हैं. साथ ही इन प्लान में 56 दिनों और 84 दिनों की लंबी वैधता मिलती है। आइए जानते हैं ऐसे ही जियो, एयरटेल, BSNL और वोडाफोन-आइडिया के रिचार्ज प्लान के बारे में, जो 84 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। इस प्लान में अनलिमेटड वॉइस कॉलिंग, मैसेजिंग, और मुफ्त एसएमएस की सुविधा मिलती है।

क्या होता है अंतर रानी, महारानी और पटरानी में ?

जियो का 385 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो का 385 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में पूरे पीरियड के लिए 6 जीबी अधिकतम डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सविधा मिलती है। इस प्लान में 1,000 आउटगोइंग मैसेज की मिलते हैं। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान में जियो ऐप जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

भारती एयरटेल के 455 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। जियो के इस प्लान में 6 जीबी हाई-स्पीड डेटा इंटरनेट ऑफर किया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। यह प्लान 900 मुफ्त आउटगोइंग एसएमएस के साथ आता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर प्रति एमबी 50 पैसे चार्ज किये जाएंगे। इस प्लान में एक माह का मुफ्त Amazon Prime वीडियो मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही Wynk Music का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।

वोडाफोन-आइडिया 459 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन-आइडिया का 459 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में 6 जीबी डेटा पैक ऑफर किया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 1000SM की सुविधा मिलती है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

BSNL का 429 रुपये वाला प्लान

BSNL का 429 रुपये वाला प्लान 81 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में डेली 1 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। मतलब कुल 91GB डेटा मिलेगा। साथ ही फोन अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलती है। डेटा लिमिट घटने के बाद स्पीड घटकर 40Kbps रह जाएगी। बीएसएनएल का 429 रुपये वाला रिचार्ज प्लान मुफ्त EROS NOW सर्विस का लुत्फ उठा पाएंगे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button