जिन औरतों के पति जेल में हैं, उनकी जिंदगी कैसे कटती होगी?

लंदन: किसी अपराधी का जेल में होना ही उसके लिए सबसे बड़ी सजा है. वो पूरी दुनिया से दूर कालकोठरी में अपने किये की सजा पा रहा होता है, सजा उसके साथ ही पा रही है उस अपराधी या व्यक्ति की फैमिली भी. जो जेल में रह रहा होता है. सोचिये, जिन औरतों के पति जेल में हैं, उनकी जिंदगी कैसे कटती होगी?
अमेरिका बेस्ड अनाम चैटिंग ऐप व्हिस्पर्स पर अपनी असली पहचान जाहिर किये बगैर भी लोग अपनी बात कह सकते हैं. इस ऐप पर जेल की सलाखों के पीछे कैद एक व्यक्ति की पत्नी ने लिखा कि उसके लिए जीना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. क्योंकि उसका ध्यान रखने वाला ही कैद में है.
एक महिला ने तो बड़ी साफगोई से कह दिया कि उसके पति जेल में हैं, जिसके बाद उनका अफेयर एक शादीशुदा मर्द के साथ हो गया है.
एक महिला ने तो ये लिखा कि उसके पति का जेल में होना उसे पसंद नहीं आ रहा है. क्योंकि वो उससे तलाक तक नहीं ले पा रही. हालांकि ये तो हल्के फुल्के कमेंट रहे. कुछ महिलाओं ने असली तकलीफें भी साझा की.
एक महिला ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए विकास कि मेरे पति जेल में हैं और ये बात मुझे खाए जा रही हैं. क्योंकि मैं उन्हें देकर नहीं पा रही. छू नहीं पा रही और किस नहीं कर पा रही. महिल ने कहा कि वो पैनिक अटैक का शिकार है और हमेशा दर्द में रहती है.
एक महिला ने लिखा, ‘हां, मेरे पति जेल में हैं. लेकिन मैं उन्हें फिर भी नहीं छोड़ रही. क्योंकि वे बेहतरीन पिता और पति हैं